
रजौली
थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने शनिवार की सुबह एक लग्जरी कार से शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार शराबंदी को सफल बनाने को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।शनिवार की सुबह उत्पाद एएसआई सुजीत कुमार ने कलकत्ता से आ रही एक लग्जरी कार हुंडई क्रेटा संख्या डब्ल्यूबी04जे0357 को जांच हेतु रोका।जांच के क्रम में कार में रखे एक बैग से ब्लैक एंड व्हाइट नामक स्कॉच के 180 एमएल वाले 7 बोतल शराब बरामद किया गया।वहीं कार में सवार रहे दो लोगों पश्चिम बंगाल के एस. के. इमाम अली के पुत्र एस. के. अरशद एवं स्व. जनार्दन सिंह के पुत्र श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार युवक द्वारा बताया गया कि वे कलकत्ता से शराब को अपने उपयोग के लिए ले जा रहे थे।वहीं दूसरी ओर एक यात्री वाहन की जांच के दौरान उत्पाद एसआई पुरुषोत्तम लाल ने एक व्यक्ति के पास रहे रॉयल स्टेज के दो बोतल एवं मैजिक मोमेंट्स के एक बोतल को बरामद किया।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के इटहरा गांव निवासी भीम साव के पुत्र राजेश साव के रूप में हुई है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब व कार के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं गिरफ्तार लोगों को शनिवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इस मौके पर उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार, एएसआई पंकज कुमार साव के अलावे गृहरक्षक जवान मौजूद रहे।