चंपारण की खबर::9 जुलाई को बेतिया से खुलेगी भारत गौरव ट्रेन, पांच ज्योतिर्लिंग का होगा दर्शन

Breaking news News बिहार


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

भारतीय रेल की आइआरसीटी एंड टूरिज्म डिपार्टमेंट देखो अपना देश कार्यक्रम के तहत भारत गौरव ट्रेन उत्तर बिहार के लोगों के लिए आगामी नौ जुलाई को बेतिया में चला रही है। यह ट्रेन सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा , समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों के सवार होने के लिए रुकेगी। यह ट्रेन पांच ज्योतिर्लिंग के अलावा तीन अन्य में शिर्डी, शनि शिंगणापुर एवं द्वारका का भी भ्रमण और दर्शन कराएगी। उक्त बातें आज आइसीटी टूरिज्म डिपार्टमेंट मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय पदाधिकारी राहुल रंजन ने जानकारी देते हुए बताया। इस अवसर पर आइआरसीटी पटना के चीफ सुपरवाइजर मनीष कुमार एवं बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार मौजूद थे। क्षेत्रीय पदाधिकारी राहुल ने कहा कि स्लीपर क्लास में यह यात्रा 20,899 एवं एसी थ्री में 35,795 रुपए में प्रति व्यक्ति होगी। ग्रुप में टिकट लेने वाले को रियायत मिलेगी। इस यात्रा में दो बार चाय, पानी, ब्रेकफास्ट, लंच एक डिनर भरपूर मिलेगा।