चंपारण की खबर::राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर पदाधिकारियों की हुई बैठक

Breaking news News बिहार


मोतिहारी / दिनेश कुमार।

13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में जिला एवम अनुमंडलीय नीलम पत्र पदाधिकारियों सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम अंचलाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकार के अध्यक्ष सह सब जज राजेश कुमार दूबे ने विशेष रूप से नीलम पत्र पदाधिकारियों से कहे कि वे ऋणियों से सम्बंधित फाइलों की सूची भेजे ताकि पक्षकार को नोटिस भेजकर सुलह समझौते के लिए जागरूक किया जा सके। वहीं अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को सुझाव दिए कि क्षेत्र में अतिक्रमण वाद व सीमांकन वाद जैसे मुद्दे सबसे बड़ी समस्या है। जिसका स्थाई समाधान पक्षकारों के बीच सुलह करा कर सामाजिक संरचना को मजबूत बनाना होगा। बैठक में जिला एवम् अनुमंडलीय नीलम पत्र पदाधिकारी, प्रखंड व अंचलाधिकारी एवम् अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।