मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
जिला परिषद् अध्यक्ष ममता राय ने एक पीड़ित के आवेदन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी को पत्र लिखा।
जिप अध्यक्ष ने कहा कि आये दिन किसानों और पशुपालकों की शिकायत आती है कि फाटक में पशु जप्त के नाम पर मनमाने ढंग से अवैध रूपये उगाही की जा रही है। वैसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करें। कहा कि जिस जगह पर फाटकं का डाक नहीं हुआ है, वहां जल्द से जल्द डाक कार्य को पुरा करें। डाक किये गये फाटक के बाहर जुर्माने राशि का लिस्ट अनिवार्य रूप से लगायें अन्यथा जांच के दौरान राशि लिस्ट नहीं पाये जाने पर डाक को रद्द करने कि कार्रवाई हो सकती है। ममता राय ने कहा कि पशुपालकों को भी जागरूक रहने कि आवश्यकता हैं। फाटक में जप्त किये गये चौपायों के जुर्माने कि राशि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हाथी-250 रूपया, ऊंट या भैंस-50 रूपया, घोडा, घोड़ी, बछडा, बछड़ी, खच्चर, बैल के हैं।