जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले के एस एन सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में दैनिक जीवन में आने वाले समस्या की पहचान करते हुए इसका निदान प्राप्त करने में नवाचार की भूमिका विषय पर एकदिवसीय वर्कशाप का आयोजन भारतीय नवचार परिषद की कॉलेज इकाई द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी की सफलता की शुभकामनाएं प्राचार्य प्रोo (डॉo) अरुण कुमार रजक ने प्रेषित की है l संगोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। संगोष्ठी में प्रथम उद्बोधन प्रोo (डॉo) सुबोध कुमार झा वित्तेक्षक सह विभागाध्यक्ष (अंग्रेजी) की अध्यक्षीय स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने नवाचार के मूल अवधारणा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉo शशिधर गुप्ता, कन्वेनर भारतीय नवचार परिषद कॉलेज इकाई, द्वारा संगोष्ठी की विषय – वस्तु की विस्तृत जानकारी दी गयी। संगोष्ठी में की – नोट स्पीकर प्रोo श्रीधर तेली देवारा, डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट पटना, ने दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान में तकनीक, कौशल संवर्धन, संसाधन, स्रोत इत्यादि विषय को जोड़कर नवाचार द्वारा हल करने एवं उद्यमिता विकास के बारे में गहन जानकारी दी l जिसमें सुक्ष्म बिंदुओं पर भी ध्यान आकृष्ट कराया। मोहम्मद समर रियाज, प्रोग्राम मैनेजर ने भी नवाचार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारीया दी। सुश्री अंजली कुमारी ने बताया फीड बैक में बतलाया की यह संगोष्ठी छात्रों के शैक्षणिक, व्यवसायिक एवं व्यवहारिक जीवन की समस्याओं को पहचानने एवं इसका निदान प्राप्त करने में अत्यंत उपयोगी होगी। संगोष्ठी का मंच संचालन श्री पंकज कुमार सिंह ने किया। अंत में आई आईंo सीo कोऑर्डिनेटर श्री ओम प्रकाश वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस संगोष्ठी कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक डॉoअख्तर रोमानी, डॉo एनoपीo सिंह, डॉo सुनील कुमार, डॉo बबलू कुमार, मोo इंतखाब आलम, कुमकुम कुमारी, डॉo शोभा रानी, डॉo ज्योति माया, डॉo गीता कुमारी, देवव्रत, चंदन कुमार एवं शिक्षकेतर कर्मी शशि भूषण कुमार, रास नारायण भगत, मोo अनवर हुसैन, राजीव नयन, संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, रंजन कुमार, दीपक कुमार, अंकिता कुमारी, राजीव कुमार सिंह, विकाश कुमार, गौरव कुमार सिन्हा, सुनील कुमार मेहता, मोहम्मद शमीम, आजाद कुमार, राजकुमार रजक उपस्थित हुए।