जहानाबाद नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर 94 बोतल किया अ॑ग्रेजी शराब बरामद।शराब कारोबारी भागने में रहा सफल

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले की पुलिस लगातार विदेशी शराब की बरामदगी में सफलता मिल रही है, लेकिन दुसरी ओर शराब कारोबारी भी,शराब बेचने से वाज नहीं आ रहा है। यहां तक कि शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण होम डिलीवरी का प्रचलन काफी तेजी से के साथ बढ़ गया है।घर बैठे लोगों को शराब मिल जाया कर रहा है।इसी कड़ी में जिले के नगर थाना को गुप्त सुचना मिली कि शराब कारोबारी अ॑ग्रेजी शराब अपने सुरक्षित स्थानों पर रखकर, कारोबार कर रहा है।गुप्त सुचना के आधार पर तत्काल एक टीम गठित कर सम्भावित शराब के ठिकानों पर छापामारी की गईं। फलस्वरूप नगर थाना क्षेत्र के देवरिया इलाके से छापामारी में क्रम में 94 बोतल अ॑ग्रेजी शराब की बरामदगी हुई।वही पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। तथा शराब के ठिकानों पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, पुलिस ने अ॑ग्रेजी शराब को जप्त करते हुए घर को सील कर है।वही नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी सुरत में अवैध शराब कारोबारी को वक्सा नही जाएगा। फिलहाल शराब बरामद जिस घर से हुई है, उसे सील कर दिया गया है। तथा कारोबारी को पहचान किया जा रहा है, तथा सम्भावित ठिकानों पर कारोबारी को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वही नियमानुसार अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।