
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल, जहानाबाद से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 21 अगस्त 2025 से आज तक दरधा,मोरहर, बलदइया, यमुना, फल्गु एवं अन्य नदियों के कैचमेन्ट क्षेत्र में झारखंड परिक्षेत्राधीन दिनांक 22.08.25 से 24.08.25 तक लगातार वर्षा हो रही है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार वर्षा का क्रम निरंतर जारी रहने से जहानाबाद जिले की नदियों में जलश्राव अत्यधिक बढ़ सकता है, तथा इनसे जुड़े नहरों/पईनों में भी जलप्रवाह अत्यधिक होने की संभावना है। इसलिए आम नागरिकों से अपील है कि –नदी/नहर/तालाब आदि के समीप अनावश्यक रूप से न जाएं।बच्चों एवं पशुओं को जलस्रोतों के पास न जाने दें। किसी भी परिस्थिति में नदियों के शुरुआती पानी की अवस्था को देखते हुए नहाने या तैरने नहीं जाएं क्योंकि पानी के ऊपर से बढ़ने के दौरान जलस्तर में लगातार वृद्धि होते रहती है। जल स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित हो जाए।जिला पदाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में अपने नजदीकी अंचल कार्यालय, थानाध्यक्ष, अथवा पाली प्रभारी, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र,जहानाबाद के मोबाइल संख्या 9431805088 या 06114-295071 & 295072 पर संपर्क कर सकते हैं।बाढ़ प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों हेतु सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अनुमंडल स्तर पर वरीय पदाधिकारीगण राहत कार्यों की तैयारियों का पर्यवेक्षण कर रहे हैं। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है। ताजा जानकारी एवं आवश्यक निर्देशों हेतु जिला प्रशासन, जहानाबाद के आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।नागरिकगण सहयोग बनाए रखें एवं किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।