शेखपुरा -24 से 28 अगस्त तक 5 दिन शहर के फीडर की लाइन छः घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित बिजली कंपनी पहले ही लोगो से सतर्क और बिजली कार्य पूर्ण करने की अपील।

Breaking news News बिहार

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने शेखपुरा पावर सब स्टेशन में बारिश के दौरान पावर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य को लेकर नगर क्षेत्र शेखपुरा के दर्जनों मोहल्ला की बिजली आपूर्ति बाधित रहने का सूचना जारी किया गया है। बारिश के दौरान निर्बाध बिजली उपलब्ध कराए जाने को लेकर मेंटेनेंस का कार्य 24 से 28 अगस्त के बीच निर्धारित किया गया है। जिसमें हर दिन कटरा और गिरिहिंडा फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि रविवार सवेरे 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस संबंध में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के विद्युत कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 से 28 अगस्त को नगर क्षेत्र के गिरहिंडा़ फिडर के कुछ लाइन बाधित रहने की सूचना दी गई है जिसके कारण नगर क्षेत्र के बुधौली महादेव नगर चरियारी पथरैटा कटनीकोल जमुवाड़ा कॉलेज मोड गिरिहिंडा़ और जखराज स्थान में बिजली व्यवस्था बाधित रहेगी इस सूचना को प्रसारित करते हुए बिजली उपभोक्ताओं को इस समय सारणी के बीच अपनी बिजली संबंधी आवश्यकता को पूरा कर लेने की सलाह दी है! इसी प्रकार 25 एवं 27 अगस्त को सवेरे 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कटरा फिडर का कुछ भाग बंद रखा जाएगा जिससे नगर क्षेत्र के मखदुमपुर राजोपुरम स्टेशन रोड इंदाय आदि मोहल्ले में बिजली बाधित रहेगी! गौरतलब है कि बिजली कंपनी द्वारा लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मेंटेनेंस का काम इन दोनों किया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र की उपभोक्ताओं को बिजली से वंचित रहना पड़ रहा है!