जहानाबाद जिले के 38 वें स्थापना दिवस पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन।
कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक एवं जिला प्रशासन ने स॑यूक्त रुप से द्वीप प्रज्जविलत कर किया।
जहानाबाद -जिले के आज 38वीं जिला स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद प्रमोद कुमार, माननीय विधायक, जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र, कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, माननीय विधायक, घोसी रामबली सिंह यादव, माननीय विधायक, मखदुमपुर सतीश कुमार, माननीय जिला परिषद अध्यक्षा रानी कुमारी, जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे, पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच विनय कुमार एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगणों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन अब्दुलबारी नगर भवन में किया गया।
इस मौके पर माननीय विधायकगणों द्वारा सर्वप्रथम जिलावासियों को सहर्ष जिला सृजन दिवस की शुभकामनाएं दी गई। बताया गया कि जहानाबाद जिला 38 वर्ष पूर्ण कर चुका है, जिले की स्थापना 01 अगस्त, 1986 में गया जिला से पृथक् होकर हुई थी। जिसके उपरांत इस जिले ने कई उतार-चढ़ाव देखें और प्रगति के पथ पर अग्रसर रहा। आज जिले में शिक्षा, रोजगार सहित अन्य सभी क्षेत्रों मेें विकास देखा जा सकता है। सभी गांव तक पथ का निर्माण हुआ, जिले के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं और पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। महिलाओं को जीविका की सहायता से अपने जीवन स्तर को सुधारने का अवसर प्राप्त हुआ है।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर उनके द्वारा शुभकामनाएं दी गई तथा आगे भी इसी प्रकार आगे बढ़ने की कामना की गई।
जिला सृजन दिवस के पावन अवसर पर जिला पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के मूर्ति एवं कारगिल चौक पर माल्यार्पण किया गया।
जिला स्थापना दिवस पर जिले के विभिन्न विभागों यथा शिक्षा, जीविका, कृषि, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, उद्योग, डीआरडीए, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पीएचईडी, वन प्रमंडल, पशुपालन,आदि द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का *स्टॉल* जिले के सातों प्रखंड मुख्यालय में लगाया गया।
इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न खेल विधाओं के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका की टीम एवं विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
जिला सृजन दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जहानाबाद जिले के ऐतिहासिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि के व्याख्यान हेतु वृत्तचित्र का प्रसारण भी किया गया।
वही जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सर्वप्रथम जिले के सृजन पर शुभकामना दी गई। इसके साथ ही जिलावासियों को जहानाबाद जिले को अब तक मिली उपलब्धियों से अवगत कराया। जिलावासियों को अपने दायित्वों के प्रति सजग और सक्रिय होने का अपील किया ।
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृत पांडे ने अपने संबोधन भाषण में स्वस्थ एवं शिक्षित जहानाबाद के विकास की इस दौड़ में अन्य विकसित शहरों की तरह हमारा जिला भी प्रदूषण की चपेट में ना आ जाए इसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला वासियों एवं जनप्रतिनिधियों को वृक्ष लगाने की अपील की ।साथ ही इस बात से भी अवगत कराया गया कि सभी 88 पंचायतो में 88000 से ज्यादा पेड़ पौधे, आज स्थापना दिवस के अवसर पर लगाए जाने हैं। विकसित समाज की परिकल्पना बिना शिक्षा के पूरी नहीं हो सकती है इस पर अपनी बात रखते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षा के सभी आयामों यथा स्मार्ट क्लासेस, लैब शिक्षन की संरचना सभी मूलभूत बिंदुओं पर मूर्त हो इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
वही उन्होंने बताया कि
स्टेडियम में फुटबॉल, कबड्डी, दौड़ के लिए ट्रैक तथा एथलेटिक्स के लिए कोर्ट बनाने की योजना है। साथ ही उनके द्वारा जिला वासियों से अपील किया गया कि खेल भवन सह व्यायामशाला जो की जहानाबाद के गांधी मैदान के नजदीक स्थित है का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
माननीय विधायक मखदुमपुर सतीश कुमार ने अपने संबोधन में जहानाबाद के वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामना दी। कृषको, पर्यटको तथा अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर के बारे में प्रयास करने का निवेदन प्रशासन से किया ।
माननीय विधायक घोसी, रामबली सिंह के द्वारा जिला वासियों को 38 वे जिला सृजन दिवस के अवसर पर बधाई दी गई ।साथ ही जिला प्रशासन से जिला वासियों के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि के क्षेत्र में विकास के लिए प्रयास करने का भी अनुरोध किया गया।
माननीय विधायक माननीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुधा यादव ने स्थापना दिवस के अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी को संवेदना के साथ शिकायत लेकर आ रहे प्रतिवादियों को सुनने एवं उनके समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया साथी ही माननीय विधायक ने किसानों को पटवन के लिए किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए भी उपाय करने के लिए जिला प्रशासन को कहा ।
डॉ प्रमोद कुमार माननीय सदस्य विधान परिषद के ने जिला प्रशासन विकास के उसे परिपाटी को साकार करने का प्रयास करें जिसमें अंतिम पायदान पर रह रहे व्यक्ति को भी विकास का लाभ मिल सके।
स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम लगभग 3 घंटे चला । वही कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आए बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों को भी सम्मानित किया गया तथा सभी सहभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वही कार्यक्रम को धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत समापन की घोषणा किया गया।