सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 90 छात्राओं को लगाया गया टीका

Breaking news News बिहार

रजौली

मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार निराला द्वारा विशेष अभियान चलाकर 90 छात्राओं को टीका लगाया गया।इस योजना का उद्देश्य बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव करना है।यह एचपीवी टीका 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को निःशुल्क दिया जा रहा है।पीएचसी प्रभारी ने बताया कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) कई प्रकार के कैंसर का कारण बन सकता है। यह विशेषकर बच्चेदानी के कैंसर के लिए जिम्मेदार है और मुख्य रूप से महिलाओं को प्रभावित करता है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस एचपीवी टीके का टीकाकरण निःशुल्क कराया जा रहा है।यह टीका बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम कर देता है।टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान स्कूल की वार्डन रेखा कुमारी,अस्पताल मैनेजर इरशाद अहमद समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मीगण मौजूद रहे।