मगध सम्राट महाराज जरासंध भवन निर्माण हेतु च॑द्रव॑शी समाज ने किया महत्त्वपूर्ण बैठक।

Breaking news News बिहार


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले के हुलासगंज में निर्माणाधीन मगध सम्राट महाराज जरासंध भवन का निर्माण को लेकर आँल इंडिया चन्द्रवंशी युवा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने निमार्ण स्थल का निरीक्षण किया।इस मौके पर संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राजन चन्द्रवंशी शामिल रहें। उन्होंने भवन निर्माण कमिटी सदस्यों से मुलाकात कर भवन के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की, तथा निमार्ण कार्यों को सराहा और भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित किया।
मौके पर संगठन के जहानाबाद टीम की ओर से जिलाध्यक्ष सियाराम चन्द्रवंशी ने तत्कालीन आर्थिक सहयोग किया ,और भवन के निर्माण में यथासंभव सहयोग करने की बात कही। स्थानीय कमिटी के अध्यक्ष ने बताया कि भवन क्षेत्र को विस्तार किया जाएगा जिसका इस्तेमाल स्थानीय लोग कर सकेंगे। इस दौरान संगठन के महिला टीम से ज्योति चन्द्रवंशी, ललिता चन्द्रवंशी, जहानाबाद टीम से संयोजक बंटी कुमार चंद्रवंशी, सचिव धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी, नगर अध्यक्ष विकाश कुमार चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार चंद्रवंशी, सदस्य राज चन्द्रवंशी, रविन्द्र प्रसाद चन्द्रवंशी, अर्जुन चन्द्रवंशी, रोहित चन्द्रवंशी, राकेश चन्द्रवंशी व अन्य समाजसेवी शामिल रहें।