चंपारण की खबर::संघ भारतीय संस्कृति के संवर्धन के साथ समाज एवं राष्ट्र के लिए चरित्रवान व्यक्तित्व निर्माण करता आ रहा है: सुशील पांडेय

Breaking news News बिहार बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मोतिहारी एवं रक्सौल जिले का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के सिंहेश्वर सेमिनरी पताही में शनिवार की देर शाम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला संघचालक सुशील कुमार पाण्डेय, जिला प्रचारक शिवम सोनू व जिला कार्यवाह अजित प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए जिला संघचालक सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि संघ भारतीय संस्कृति के संवर्धन के साथ वसुधैव कुटुम्बकम् के भाव को मानकर समाज एवं राष्ट्र को समर्पित, चरित्रवान व्यक्तियों का निर्माण करता आ रहा है। संघ ने आज तक देश के करोड़ों युवाओं को समाज व राष्ट्र के लिए समर्पण व सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया है, जो समाज और राष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करते आ रहे हैं। भारतीय संस्कृति प्रकृति के अनुकूल जीवन पद्धति है। संघ ‘सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया’ के भाव के साथ समरसता व सामाजिक सद्भाव को लेकर चलता है।
उन्होंने कहा कि देश में हर वर्ष प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आयोजन कर युवा शक्ति को बौद्धिक, शारीरिक, प्रशिक्षण दिया जाता है। संघ राष्ट्र के लिए मानव निर्माण का कार्य कर रहा है। संघ की स्थापना 1925 में राष्ट्र को फिर से विश्वगुरु बनाने के लिए संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी। अभी संघ अपने शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर है।


वही जिला प्रचारक शिवम सोनू ने कहा किसंगठन भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने के आदर्शों को बढ़ावा देता है और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय को मजबूत करने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार करता है। जिला कार्यवाह अजित प्रकाश ने कहा कि इस वर्ग में कुल 37 शिक्षार्थी भाग ले रहे है जहां इन्हें प्रशिक्षण काल में बौद्धिक, शारीरिक प्रशिक्षण में योग, व्यायाम, नियुद्ध व विभिन्न प्रकार के खेलो का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का समापन आगामी 30 मार्च को होगा।
मौके पर जिला सह कार्यवाह प्रदीप कुमार, मोतिहारी नगर कार्यवाह संजीव कुमार, जिला प्रचार प्रमुख राकेश कुमार तिवारी, वर्ग कार्यवाह उदय, मुख्य शिक्षक गौतम कुमार, सर्व व्यवस्था प्रमुख अतुल जी, सुजीत जी, शशिभूषण शर्मा, ओमप्रकाश जी, सुधीर कुमार, लक्ष्मीनारायण यादव, प्रकाश कुमार, शशिभूषण जी, उमाशंकर आर्या, राजा कुमार, मानस पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार, डॉ. अमित द्विवेदी, अभय प्रताप समेत अन्य लोग मौजूद थे।