
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिला विधिज्ञ संघ के सौजन्य से शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित लोक अदालत भवन के समीप रमजानुल मुबारक पाक महीना के 21 वीं दिन दावते इफ्तार का आयोजन हुआ। दावते इफ्तार की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष शेष नारायण कुंवर ने कहा कि जिला विधिज्ञ संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष दावतें इफ्तार का आयोजन किया जाना हमारे विधिज्ञ संघ की सबसे खूबसूरत परंपरा है। वहीं विधि व्यवस्था का संचालन करते हुए संघ के महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दूबे ने कहा कि पूर्व परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी अधिवक्ताओं के आपसी सौहार्द की मिशाल दावतें इफ्तार का आयोजन हमारी संघीय एकता को प्रदर्शित करती है। दूसरी ओर दावतें इफ्तार में शिरकत किए अधिवक्ताओं, अधिवक्ता लिपिकों व अन्य गणमान्य मुस्लिम रोजदारों ने नमाज अदा कर देश दुनियां के अमन चैन की कामना किए। दावतें इफ्तार में जावेद अख्तर, मो. कासिम, मो.सेराज एकबाल, शमशाद आलम, परवेज अहमद, अब्दुल समद, नबाब अली राजा, परवेज आलम खां, मो. कामिल, फैयाज अहमद, आरफा जमाल, सदरे आलम,मोखतार आलम, साजिद सैफी, फिरोज आलम, केशव कुमार वर्मा, विजय कुमार राम, दिनेश्वर सिंह, सतेंद्र तिवारी, अवधेश कुमार मिश्रा आदि अधिवक्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
