विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर हेल्थ टॉक में विशेषज्ञों ने दी उपयोगी सलाह।

Breaking news News बिहार राजनीति



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -स्थानीय हैदर सैलानी मजार के समीप स्थित जीवनदीप नर्सिंग होम में शुक्रवार को वर्ल्ड हाइपर टेंशन दिवस के अवसर पर हेल्थ टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर जयप्रभा मेदान्ता सुपरस्पेशलिटी के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञों ने लोगो को हाइपर टेंशन से सजगता बरतने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि बदल रही लाइफस्टाईल व अनियमित खान-पान हाइपरटेंशन की बड़ी वजह है। उन्होने कहा कि जिंदगी की मसरूफियत से बढ़ती परेशानियों ने लोगों को कम उम्र में ही ताउम्र साथ रहने वाली बीमारियों का शिकार बना दिया है। ब्लडप्रेशर या हाइपरटेंशन एक ऐसी ही बीमारी है, जिसने उम्र के फासले को लांघ लिया है। आज हाइपरटेंशन ने कम उम्र में ही लोगों को अपना शिकार बना रखा है। हाइपरटेंशन को ही उच्च रक्तचाप व हाई बीपी की समस्या कहते है, जिसमें धमनियों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है। इस दबाव की बढ़ोतरी से रक्त की धमनियों में रक्त का प्रवाह बनाए रखने के लिये दिल को अधिक काम करने की जरुरत पड़ती है।
-नियमित एक्सरसाईज से कई बीमारियों से बचाव संभव
डाक्टरों ने कहा कि लोग अपनी लाइफस्टाइल में सुधार करें और विशेषज्ञों के बताए गाइडलाइंस का प्रयोग करें तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर मेदान्ता के मैनेजमेंट हेड एसबी लाल,मेदांता जांच सेंटर के मनीष कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।