
रजौली
थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के गागन खुर्द गांव में रविवार की रात्रि लगभग 9 बजे गांव के ही 6 लोगों ने जमीन विवाद और केश में गवाही देने को लेकर उत्पन्न झगड़े में एक वृद्ध महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।घायल वृद्ध महिला को परिजनों ने लहूलुहान हालत में इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक ने बताया कि घायल महिला की पहचान गागन खुर्द गांव निवासी स्व. वासुदेव यादव की 60 वर्षीय पत्नी भगिया देवी के रूप में हुई है।घायल वृद्ध महिला का सिर फटा हुआ था एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी,जिनका प्राथमिक इलाज के बाद जरूरी सुई एवं दवाइयां दी गई है।सोमवार को मारपीट को लेकर थाने में लिखित आवेदन देने पहुंची घायल वृद्ध महिला ने बताई कि बीते रात्रि वह अपने बेटे शंकर यादव के घर के बाहर बैठी थी।इसी बीच गांव के ही स्व. लटन यादव के पुत्र रविन्द्र यादव,मनोज यादव व रामचंद्र यादव,स्व. रीतलाल यादव के पुत्र चंदेश्वर यादव,सुरेश यादव के पुत्र इंद्रदेव कुमार एवं जोबराज यादव के पुत्र अशोक यादव हल्ला करते आए और जमीन विवाद और एक केश में गवाही देने को लेकर गाली गलौज करने लगे,जिसका विरोध किए जाने पर उक्त लोगों ने मेरा बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया।इसी बीच रविन्द्र यादव ने जान मारने की नियत से लोहे की खंती से मेरे सिर पर मार दिया और सभी लोग लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे।घायल स्थिति में हल्ला करने पर जब मेरा बेटा शंकर यादव आया,तो सभी लोग भाग खड़े हुए।घायल महिला ने बताई कि घटना को लेकर थाना को लिखित आवेदन दिया गया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट में घायल वृद्ध महिला के द्वारा लिखित आवेदन मिला है।लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही कहा कि पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।