जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद-भारतीय खो-खो संघ के मेजबानी मे मेरठ, उत्तर प्रदेश में दिनांक 28 जून से 30 जून 2024 तक आयोजित होने वाले सीनियर नेशनल खेलो इंडिया वीमेन खो-खो लीग 2024 के लिए बिहार से टीम भेजी जा रही है। कौशल किशोर, सचिव जहानाबाद जिला खो -खो संघ ने बताया कि बिहार टीम में आदिति रानी, पिता उमेश कुमार, ग्राम- पंडुई, जहानाबाद का चयन किया गया है।इनका चयन 24 जून 2024 को विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मुकरेरा, छपरा, सारण में चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है ।जो दिनांक 28 से 30 जून 2024 तक मेरठ , उत्तर प्रदेश, में आयोजित सीनियर नेशनल खेलो इंडिया वीमेन खो-खो लीग 2024 में भाग लेगी, और अपने जिले एवं राज्य का नाम रौशन करेगी। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी द्वारा खिलाड़ी एवं इनके परिवार को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उम्मीद है कि अदिति जहानाबाद जिला एवं राज्य का नाम रोशन करेंगी।
खो – खो संघ के अध्यक्ष अभिराम सिंह, सचिव कौशल किशोर, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संयुक्त सचिव अजित कुमार, बिट्टू कुमार , जिला भरोतोलन संघ के सचिव गिरिजेश कुमार, ताइक्वांडो संघ के सचिव अमर कुमार, ने बधाई दी एवं शुभकामना दी है।