वैगनआर गाड़ी में लदा 13 कार्टून कुल 117 लीटर सोफिया शराब हुआ बरामद*

Breaking news News बिहार




जिला संवाददाता विकाश राठौड़



शिवहर जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा धर्मपुर में , जहां पुलिस ने गश्ती के दौरान एक वैगनआर गाड़ी से 117 लीटर शराब बरामद की।

तरियानी छपरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने जानकारी दी कि शराब तस्करी की इस घटना में गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही, आगे की जांच जारी है ताकि इस तस्करी के पीछे जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। यह कार्रवाई शराबबंदी कानून के सख्त अनुपालन और अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के प्रयासों का हिस्सा है।

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, जिसके तहत शराब का उत्पादन, बिक्री, और परिवहन अवैध है। इस प्रकार की कार्रवाई कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जा रही है। इस घटना में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।