
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
घटना शुक्रवार को देर शाम गाँव जंधेड़ा समसपुर के निकट की है। बताया गया है कि शुक्रवार को देर शाम अनुज 23 पुत्र राजू निवासी ग्राम घाटहेड़ा अपनी बाइक से किसी कार्य से गागलहेड़ी जा रहा था कि जब वह गाँव जंधेड़ा समसपुर के निकट पहुंचा तो सहारनपुर की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की तहरीर मृतक के चाचा संजीव ने ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली में दी है।