
छठ पूजा महापर्व को लेकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले के संगम घाट का किया निरीक्षण।
साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया आवश्यक निर्देश।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले में छठ महापर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है, जिसे लेकर जिला प्रशासन भी शाती पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो,पुरी तरह से तैयार है।
इसी कड़ी में आज जिला पदाधिकारी , अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक, विनीत कुमार ने संयुक्त रुप से जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के संगम घाट का निरीक्षण किया ।निरीक्षण मे साफ सफाई , स्वच्छता, लाइटिंग, चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सीसीटीवी की व्यवस्था तथा कंट्रोल रूम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वही जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद को निर्देश दिया कि घाट पर शौचालय की व्यवस्था भी अति आवश्यक है। वही घाट के लिए गोता खोर की व्यवस्था हेतु अंचल अधिकारी, जहानाबाद सदर के अपने स्तर से करने का निर्देश दिया , एवं इनकी सूची सूचना पट्ट पर अथवा फ्लैक्स / बैनर के माध्यम से गोताखोरों के नाम एवं मोबाईल नंबर जारी करने का निर्देश दिया। आयोजन के दौरान एस0डी0आर0एफ0 की टीम की उपस्थिति भी घाट पर रहेगी, इसके लिए जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है। साथ ही चेंजिंग रूम के निर्माण के कार्य को तुरंत पूर्ण करने एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था और दुरुस्त करने का निर्देश दिया
वही जिला पदाधिकारी ने बताई कि छठ घाटों पर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश संबंधित थाना अध्यक्षो को भी दिया गया है।
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी ने बताई कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कर्मियों के द्वारा पंचायतों को प्रत्यक्ष रूप से साफ़ दिखने के दृष्टीकोण से सभी वार्डों में कचरे का उठाव किया जा रहा है l साथ ही विभागीय दिशा निदेश के आलोक में प्रखंडों में अवस्थित घाटों का साफ-सफाई किया जा रहा है, साथ ही छठ घाटों तक जाने वाले रास्ते को भी स्वच्छता कर्मियों के द्वारा साफ़ किया जा रहा है, ताकि स्वच्छ और सुंदर वातावरण में अस्था का महापर्व छठ पूजा संपन्न हो सके l
