
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी, अलंकृता पांडे ने समावेशी स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समावेशी मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया तथा जहानाबाद जिले के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वयं रैली मे शामिल होकर उर्दू प्राथमिक विद्यालय, मल्लहचक, जहानाबाद तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के छात्रावास के छात्रों के साथ विभिन्न मतदाता जागरूक नारा यथा:- आपका वोट, जहानाबाद की नई सोच, के साथ मतदाताओं को जागरूक करते हुए गाँधी मैदान मे समापन किया । वही जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी ने बताई कि समावेशी मतदाता जागरूकता रैली में छात्रों को मतदान का महत्व बताया गया। साथ ही अपील किया गया कि जिसप्रकार आप अन्य किसी काम के लिए अपने माता पिता को करने के लिए बोलते है, उसी प्रकार अपने घर मे जा कर अपने माता पिता के साथ साथ अपने दादा दादी, चाचा चाची, नाना नानी, बडे भाई बहनो को 11 नवम्बर को मतदान करने के लिए कहेंगे तथा उन्हें समझायेंगे की यह अवसर आपको पाँच वर्ष के बाद मिलता है, जिसमे हमारा भविष्य निर्भर करता है। उन्होंने बताया कि हर मतदाता को एक समान लोकतंत्र ने एक ही मतदान करने की शक्ति दी है, इसे जाया नहीं जाने देगे।

जिला पदाधिकारी ने बताई कि बच्चों को *एम्बेसडर* बनाया गया और घर में सभी को 11 नवंबर 2025 को वोट करने के लिए यह शुभ संदेश पहुंचाने का काम करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया।
छात्रों को अपने अभिभावकों को मतदान करने हेतु उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया। छात्रों ने शपथ के उपरांत मतदान की तिथि दिनांक 11/11/के लिए मानव श्रृंखला बनाया गया।

