रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/शिवसेना (शिंदे गुट) के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


सोमवार को शिवसेना शिंदे गुट के पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक संगठन के विस्तार को लेकर सोनू तोमर जिला अध्यक्ष शिवसेना शिंदे गुट के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष सोनू तोमर के आवास मोहल्ला सराय में आयोजित की गई।
बैठक का संचालन शिव कुमार सक्सेना मंडल उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान कर अधिक से अधिक युवाओं व ग्रामीणों को शिवसेना से जोड़ना तथा राष्ट्र व समाज से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए शिवसेना जिलाध्यक्ष सोनू तोमर ने पड़ोसी देशों, विशेषकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और नृशंस हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज पर हो रहे इन हमलों के विरुद्ध उन्होंने इसे केवल एक देश का नहीं, बल्कि समूचे हिंदू समाज के अस्तित्व और सम्मान से जुड़ा विषय बताया ओर देशवासियों को एकजुट होकर आवाज उठाने एवं राष्ट्र चिंतन, सामाजिक समरसता और देशहित को सर्वोपरि रखने की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम में विशाल घाटहेड़ा,मनोज भटनागर, सोनू रुहिल्ला, कार्तिक, पियांशु, गगन, आशुपाल, सन्नी , मोहित, केसव, विजेंदर, आदि उपस्थित रहे।