चंपारण की खबर:: एलएनडी कालेज व एमएस कालेज में बनेगा अटल स्टेडियम: राधामोहन सिंह

Breaking news News बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज मोतिहारी के सर्किट हाउस में नगर निगम, बुडको, पीडब्लूडी, पल निर्माण निगम, बिल्डिंग डिवीजन, खेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उक्त अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि मोतिहारी नवनिर्माण की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण रहा है। मोतीझील के किनारे शेष बचे पाथ-वे को बनाने का काम जल्द शुरू हो जायेगा। यह पाथ-वे शहर की सुंदरता को भी बढ़ायेगा और स्वास्थ्य की दृष्टि से लोगों के लिए लाभकारी होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के समय जेल के पीछे पुल का निर्माण होगा और वैकल्पिक रास्ते का चौड़ीकरण भी किया जायेगा। जिसको लेकर पुल निर्माण निगम के अधिकरियों के साथ बात हुई। साथ ही फायरिंग रेंज की तरफ निकट भविष्य में सड़क और पुल निर्माण को लेकर पुल निर्माण निगम के अधिकारी स्थल भ्रमण कर यथाशीघ्र मूर्त रूप देने की दिशा में काम करेंगे।

श्री सिंह ने कहा कि खेल मंत्रालय के आये अधिकारियों के साथ विमर्श हुआ। भारत सरकार के खेलो इंडिया के तहत एलएनडी कॉलेज में स्टेडियम एवं बिहार सरकार द्वारा मुंशी सिंह महाविद्यालय में अटल स्टेडियम के निर्माण को इसी वित्तीय वर्ष में मंजूरी मिल जायेगी।
उन्होंने कहा कि बनता मोतिहारी-बढ़ता मोतिहारी का जो स्वरूप अभी दिख रहा है, निश्चित रूप से आने वाले दिनों में मोतिहारी सुसज्जित और सुव्यवस्थित शहर का एक उदाहरण बनेगा।