
जिले के तरियानी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुरागाही पंचायत के कोलसो मोतनाजे गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बागमती नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चे की डूब कर मौत हो गई है।मृतक की पहचान गांव के मुन्ना राईन के 12 वर्षीय पुत्र आबिद राईन एवं निजामुद्दीन अंसारी के 11वर्षिय पुत्र परजान अंसारी के रूप में की गई है।अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल ने बताया कि दोनों का शव आज गोताखोरों के द्वारा बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पंचायत समिति सदस्य विजय पासवान ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण कई बच्चे समीप के बागमती नदी मे नहाने गया था।इसी बीच अधिक पानी के अंदर जाने के कारण दोनों बच्चे डूब गया। बच्चों द्वारा शोरगुल करने पर ग्रामीण व परिजन पहुंचा। पहले स्थानीय गोताखोरो की मदद से शव खोजने का प्रयास किया गया। काफी खोजनबीन के बाद एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचा और शव का खोजबीन जारी था । लेकिन देर शाम तक शव बरामद नहीं किया जा सका ह