चंपारण की खबर:: एमएस कालेज में भाजपा शिक्षक व चिकित्सा प्रकोष्ठ ने समारोह पूर्वक मनाया “कारगिल विजय दिवस”

Breaking news News बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

आज मुंशी सिंह महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस रूम में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ,भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में”कारगिल विजय दिवस”का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर सेना के अवकाश प्राप्त सूबेदार प्रदीप दूबे का सम्मान अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ प्रदान कर चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ० अतुल कुमार और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक अनिल कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों, विद्यार्थियों और एन.सी.सी.कैडेटों को संबोधित करते हुए शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने विस्तार के साथ कारगिल युद्ध के विषय में बतलाते हुए कहा कि अठारह और बीस हजार फीट को ऊंचाई पर बैठे दुश्मन से लड़ना कोई मामूली बात नहीं है। भारतीय महान सेना ने इस युद्ध में अपने को सिद्ध किया।कारगिल विजय की महागाथा भारतीय महान सेना के शौर्य पराक्रम और उस समय के प्रधानमंत्री अटल बिहारी के कुशल नेतृत्व की गाथा है। इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक और नगर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. अतुल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अपने पुरखों के शौर्य पराक्रम का स्मरण करना राष्ट्रबोध को जगाने वाला प्रेरक प्रसंग है। उन वीर सैनिकों को को हमें शिद्दत के साथ नमन करना चाहिए।इस अवसर पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने जान की कुर्बानी देकर राष्ट्र की राक्षस की और अपने शौर्य और बलिदान को साबित किया।कारगिल विजय भारत के सैन्य इतिहास की महागाथा है जिसका स्मरण प्रत्येक देशवासियों द्वारा किया जाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ.मनोहर कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।