
मुजफ्फरपुर, 11 मई 2025 — मुजफ्फरपुर जिला स्केटिंग संघ द्वारा आयोजित द्वितीय राजेश बंसल ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, बोचहां में किया गया। इस प्रतियोगिता में 8 जिलों से आए 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के प्राचार्य माइकल थॉमस एवं अखिलेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान मुजफ्फरपुर जिला स्केटिंग संघ के महासचिव राम कलश चौरेसिया, अध्यक्ष अनु गुप्ता और उपाध्यक्ष वंदना सिंह द्वारा किया गया। आयोजन के सचिव राहुल कुमार थे।
प्रतियोगिता के तकनिकी पदाधिकारी के रुप में रोशन कुमार, अंकित ऋषिकेश, साहिल, रहमान, पियूष और स्पर्स ने योगदान दिया एवं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर जिला ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। मोतिहारी जिला पहला उपविजेता बना, जबकि आरा और छपरा संयुक्त रूप से द्वितीय उपविजेता रहे।
इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि स्केटिंग खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुई।
