कार्यकर्ताओं की ताकत पर हीं मजबूत है राजद का संगठन- प्रो0 सुबोध
एकजुट होकर सभी कार्यकर्ता बूथ कमिटि को करें मजबूत- सुदय
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद-बूथ जीतो-चुनाव जीतो कार्यक्रम के तहत रविवार को राष्ट्रीय जनता दल ने इरकी स्थित होटर शिवम राज दरबार में बैठक का आयोजन किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी प्रो0 सुबोध कुमार मेहता शामिल हुए। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा जिला प्रभारी प्रो सुबोध कुमार मेहता ने कहा कि राजद का संगठन कार्यकर्ता की ताकत पर हीं मजबूत है। क्योंकि कार्यकर्ता हीं पार्टी की रीढ़ होते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी प्रख्ंड अध्यक्षों से सभी बूथ पर कमिटी बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान प्रारंभ हो गया है। लक्ष्य के अनुसार सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्यता दिलाएं। विधायक सुदय यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर बूथ कमिटि को मजबूत करें ताकि हमारे नेता तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत किया जा सकें। सदस्यता अभियान प्रारंभ हो चुका है, कार्यकर्ता घर-घर जाकर गरीब-गुरबों, दलित-महादिलत, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी का सदस्यता दिलाएं। श्री यादव ने कहा कि पिछले दस वर्षो से केन्द्र में चल रही भाजपा की जनविरोधी नीतियों वाली सरकार ने देश में महंगाई, बेरोजगारी एवं अत्याचार बढ़ाया है। सुनियोजित तरीके से रेलवे, सेना, सुरक्षाबल एवं केन्द्रीय संस्थानों में स्थाई नौकरी के प्रावधानों को खत्म किया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव 17 महीने के सताकाल में अपने वादे के मुताबिक पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता अभी से हीं तैयार हो जाएं ताकि इस अहंकारी भाजपा-जदयू की सरकार को सत्ता से बेदखल कर सकें। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर ने की, जबकि संचालन प्रधान महासचिव परमहंस राय ने की। बैठक को मखदुमपुर विधायक सतीश दास, पूर्व विधायक सूबेदार दास , पूर्व जिप अध्यक्ष आभा रानी, सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल यादव, महिला जिलाध्यक्ष कुमारी सुमन सिद्धार्थ, बैकुण्ठ यादव, सुरेश यादव, राणा प्रताप सिंह, रंजीत पासवान, मो0 नौशाद आलम, पवन चन्द्रवंशी, कारू पंडित, दिनेश ठाकुर, नसीब प्रसाद, वीरेन्द्र दास, कोमल पासवान, राजप्रेम यादव, साधु यादव, उमेश कुमार यादवेन्दु, महफूज आलम, मनोज यादव, रमेश यादव, फतो खाॅ, वीरेन्द्र राउत, कमलेश राय, सोनू राधे, सुनील दास, युवा जिलाध्यक्ष पिन्टू उर्फ छोटू यादव, अनुज कुमार निराला, राजू शर्मा, नरेश यादव, रामानुज ठाकुर, उपेन्द्र वर्मा, मोहन प्रजापति, रामकृत दास, अनिल पासवान, संजीव कुमार, बबलू यादव, अशोक यादव, अवधेश यादव, शकील अंसारी, विनोद यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना विचार रखा।