रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी जरुरी कार्रवाई की जा रही है इस हेतु जिले में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा अपने पक्ष में प्रचार करने के लिए बैनर पोस्टर प्लास्टिक झंडा कपड़े का झंडा हैंड बिल कट आउट विडियो ऑडियो कैसेट बनाने इत्यादि का कार्य प्रिंटिंग प्रेसों एवं केवल ऑपरेटरों माध्यम से किया जाता है चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में इनपर होने वाले व्यय को भी अभ्यर्थी के द्वारा किए गए व्यय में जोड़ा जाना है परंतु कई बार इसे ऐसे निर्वाचन खर्च में नही दिखाया जाता है जो नियम के प्रतिकूल है नोडल पदाधिकारी अभ्यर्थी व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग-सह-वरीय कोषागार पदााधिकारी द्वारा ऐसे व्यय पर नजर रखने हेतु पत्र जारी कर बैनर पोस्टर प्लास्टिक झंडा कपड़े का झंडा हैंड बिल कट आउट विडियो ऑडियो कैसेट बनाने से संबंधित आदेश मिलने पर जिले के सभी प्रिंटिंग प्रेस एवं केवल ऑपरेटरों को इसकी सूचना जिला कोषागार कार्यालय स्थित अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है साथ ही कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे चुनाव पुस्तिका या पोस्टर को मुद्रित या प्रकाशित नही करेगा या मुद्रित या प्रकाशित नही कराएगा जिसके ऊपर मुद्रक और प्रकाशक के नाम और पते न हो उपरोक्त मामले के उलंघन करने वालों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के धारा 127 ए’ के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।