शेखपुरा आगामी लोकसभा आप निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रखंड स्तर पर स्वीप तरह कई कार्यक्रमों का आयोजन अपने मताधिकार के प्रति किया जागरूक

बिहार

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिलें में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रखंड स्तर पर स्वीप गतिविधियों के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन कर सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है सोमवार को आई॰सी॰डी॰एस॰ अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में महिला पर्यवेक्षिकाओं ने अपने-अपने क्षेत्र के वैसे आँगनबाड़ी केन्द्र की सेविकाओं के साथ उनके पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदान जागरुकता अभियान चलाया गया जहाँ विगत चुनावों में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा है स्वयं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने भी कई आँगनबाड़ी केन्द्रों के पोषक क्षेत्र मे भ्रमण कर लोगों से 19 अप्रैल को मतदान करने का अनुरोध किया दूसरी ओर जीविका दीदीयों ने भी जिले के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के पोषक क्षेत्र में जाकर लोगों से मतदान की तिथि 19 अप्रैल को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की गई उनके द्वारा टोली बनाकर क्षेत्र भ्रमण किया गया तथा मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई इस अवसर पर गुलाब जीविका महिला ग्राम संगठन अफरडीह की दीदीयों ने मनमोहक रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के महत्व के वारे में बताते हुए शपथ भी दिलाई गई बुनियाद केन्द्र के द्वारा भी बुजुर्ग एवं दिव्यांजजनों की निर्वाचन में सहभागिता को सुनिश्चित कराने को लेकर उनके बीच व्यापक प्रचार प्रसार कर मतदान केंद्र पर उन्हें मिलने वाली सुविधाएं के बारे में बताया जा रहा है नगर परिषद के द्वारा भी कचरा उठाव वाहन पर भी मतदान जागरूकता संदेश एवं गीत के माध्यम से आम जनों में मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।