चंपारण की खबर::लेखा मिलान आगामी 04 और 08 नवंबर को ; संयुक्त आयुक्त

Breaking news News बिहार



बिहार विधानसभा चुनाव 2025: अभ्यर्थियों के चुनाव व्यय का प्रथम लेखा मिलान सम्पन्न

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के तहत अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे चुनाव व्यय के अनुश्रवण के क्रम में आज पूर्वी चंपारण जिले में प्रथम लेखा मिलान संपन्न हुआ।
यह लेखा मिलान दो केंद्रों पर आयोजित किया गया। जिसमें राधाकृष्ण भवन, मोतिहारी में छह विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित अभ्यर्थियों के लेखे की जांच की गई। जबकि दूसरा चकिया स्थित एसडीएम कार्यालय सभागार में तीन विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों का लेखा मिलान हुआ।
कार्यक्रम में चुनाव व्यय प्रेक्षकों ने संबंधित सहायक व्यय प्रेक्षकों एवं लेखा दलों के साथ विस्तृत समीक्षा की। इन दलों ने एसएसटी , एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी एवं एमसीएमसी जैसे अनुश्रवण दलों से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर तैयार एसओआर (स्टेटमेंट आफ रिपोर्ट ) का मिलान अभ्यर्थियों के लेखा पंजी से किया।
नोडल पदाधिकारी सह राज्य कर संयुक्त आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि अधिकांश अभ्यर्थियों के लेखा पंजी के अनुरूप पाए गए। यह सुनिश्चित किया गया कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन बना रहे।
उन्होंने आगे बताया कि आगामी दो लेखा मिलान क्रमशः 04 नवंबर तथा 08 नवंबर 2025 को आयोजित किए जाएंगे। इन तीनों दौर के मिलान के उपरांत, चुनाव परिणाम की घोषणा के 26 दिनों के भीतर प्रत्येक अभ्यर्थी का अंतिम व्यय लेखा तैयार कर ‘फोल्डर ऑफ एविडेंस ’ के साथ चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अपलोड किया जाएगा।
संतोष कुमार ने यह भी बताया कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में कुछ अभ्यर्थियों या उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति लेखा जाँच के दौरान अपूर्ण रही। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं और उन्हें अगली निर्धारित तिथि को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है, ताकि उनके व्यय लेखे का सत्यापन समय पर पूर्ण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा गठित सभी अनुश्रवण दल में स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो वीविंग टीम और मीडिया सर्टिफिकेट और मानीटरिंग कमेटी सतत रूप से व्यय से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। ताकि किसी भी अनियमितता या अघोषित व्यय पर समय रहते कार्रवाई की जा सके ।