
शिवहर , प्रतिनिधि।
सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल सर्जन सह अधीक्षक (सदर अस्पताल) शिवहर डॉ दीपक कुमार के नेतृत्व में कराया गया।
 शिविर में शिवहर नगर परिषद के सभापति राजन नंदन सिंह के साथ  “सदगुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान” के सक्रिय सदस्यों ने रक्तदान किया।
डॉ दीपक कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि आज के शिविर में  कुल 35 यूनिट  रक्तदान  किया गया। साथ ही उन्होंने सभापति महोदय सहित अन्य सभी लोगों को इस पुनीत कार्य हेतु धन्यवाद सहित आमजनों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
मौके पर ब्लड बैंक शिवहर के टेक्नीशियन , काउंसलर सहित संस्थान के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
