चंपारण की खबर::फ्री एंड फेयर पोल को लेकर अब तक तैयारी मुक्कमल : एसएसबी आईजी

Breaking news News बिहार


केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के वरीय पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन की हुई बैठक


मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में एसएसबी न्यू दिल्ली के आईजी एमआर नायक की अध्यक्षता में आज पिपरा कोठी स्थित में एसएसबी कैंप में केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स के वरीय अधिकारियों की जिला प्रशासन के साथ एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें फ्री एंड फेयर पोल को लेकर अब तक की तैयारी की समीक्षा की गई। समीक्षा में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्वी चंपारण जिला के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक राघवेंद्र सुहासा, एसएसबी के डीआईजी सरोज कुमार ठाकुर, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार, मेडिकल कमांडेड राजेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारी की जानकारी उपलब्ध कराई।
निर्वाचन को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स के आगमन और उनके ठहराव की विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक के बताया गया कि जिला को जो बल अभी उपलब्ध कराया गया है उनसे लगातार एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिला के सभी प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों पर सघन गस्ती कराई जा रही है एवं वाहनों की जांच कराई जा रही है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कमजोर वर्ग के चिन्हित पॉकेट्स में लोगों से फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है एवं उन्हें भय मुक्त होकर चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिला में अभी तक कोई बड़ी घटना प्रतिवेदित नहीं है। छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर रखी जा रही है और अभिलंब कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है। नेपाल से लगने वाले अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सहित अंतर जिला बॉर्डर पर सघन गस्ती कराई जा रही है और बड़ी संख्या में वहां पर पुलिस बल को डेप्लॉयमेंट की गई है।