उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने मुस्तैद हो गया है।

Breaking news उत्तरप्रदेश


जोनल पुलिस अधिकारी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



गुरुवार को जोनल पुलिस अधिकारी संजय कुमार, कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा को साथ लेकर दिल्ली रोड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर बने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। और मतदान केंद्र का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने मौके पर सुरक्षा में तैनात अफसरों से जानकारी ली। और सुरक्षा बल को मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को पूरी तरह सतर्क रहते हुए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने को निर्देशित किया। ओर कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव करना हमारी जिम्मेदारी है। पोलिंग बूथ के 100 मीटर के दायरे में किसी को भी खड़ा ना होने दें। इसके बाद जोनल पुलिस अधिकारी ने थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया।