डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव की स्मृति में दिनांक 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक हो रहा है खेल महोत्सव।

Breaking news News खेल खुद बिहार


हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम कोसियावा में डाॅ चंद्रिका प्रसाद स्पोर्ट्स अकादमी में हो रहा है आयोजन।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -स्वर्गीय प्रो० (डॉ०) चन्द्रिका प्रसाद यादव जी की पावन स्मृति में आयोजित डॉ. चन्द्रिका बाबू खेल महोत्सव–2025 का आयोजन दिनांक 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से डॉ. चन्द्रिका बाबू स्पोर्ट्स अकादमी, ग्राम–कशियावा, हुलासगंज, जिला–जहानाबाद में किया जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह खेल महोत्सव केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि स्वर्गीय डॉ. चन्द्रिका बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि है। वे शिक्षा, खेल और सामाजिक चेतना के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे और युवाओं को अनुशासन एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे। पाँच दिवसीय इस खेल महोत्सव में कुश्ती, कबड्डी, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस महोत्सव का उद्घाटन माननीय संजय कुमार सिंह, मंत्री, पी.एच.ई.डी. विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय संजय पासवान, मंत्री, गन्ना उद्योग, बिहार सरकार उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव (माननीय सांसद, जहानाबाद), डॉ. जगदीश शर्मा (माननीय पूर्व सांसद, जहानाबाद), अरुण कुमार (माननीय पूर्व सांसद, जहानाबाद) एवं चन्द्रेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी (माननीय पूर्व सांसद, जहानाबाद) की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय राहुल कुमार (विधायक, जहानाबाद), सूबेदार दास (विधायक, मखदुमपुर), मनोज कुमार (विधायक, अरवल), हुलास पाण्डेय (पूर्व विधायक), संजय सिंह (विधायक, घोसी), अमित कुमार (विधायक, बेलदारी), ऋतुराज कुमार (विधायक, घोसी),रोमीत कुमार (विधायक, अतरी), सोनू सिंह (विधायक, डेहरी), पप्पू वर्मा (विधायक, कुर्था), उदय यादव (विधायक, घोषी), वेद प्रकाश पाण्डेय (युवा प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा-आर), राजू तिवारी (नेता, जदयू), रोहेल रंजन (विधायक, इस्लामपुर), प्रकाश चन्द्र (विधायक, ओबरा), रानी कुमारी (अध्यक्ष, जिला परिषद) तथा मो. अशरफ अंसारी (कार्यवाहक अध्यक्ष, लोजपा-आर) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति के रूप में प्रो. डॉ. शशि प्रताप शाही, कुलपति, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमला देवी, पूर्व अध्यक्ष, जिला परिषद, जहानाबाद द्वारा की जाएगी। स्वागतकर्ता के रूप में प्रो. (डॉ.) संजय कुमार, डॉ. अजय कुमार एवं चन्द्रप्रकाश उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया है तथा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण-पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान किए जाएंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ० संजय कुमार ने जहानाबाद गया पटना और नालंदा जिले के सभी खेल प्रेमियों एवं नागरिकों से इस गरिमामय आयोजन में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।