
जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा से निबंधित चैलेंजर ट्रॉफी अंदर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज नारदीगंज लायंस का मुकाबला लौंध लवर्स की टीम के बीच हुआ जिसमें नारदीगंज लायंस की कप्तान मुस्कान वर्मा टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 181 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें बल्लेबाज श्रेयांश कुमार ने 57, कप्तान मुस्कान वर्मा ने 26 मयंक राज ने 36 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया ।गेंदबाजी करते हुए लौंध लवर्स के गेंदबाज रतन, रोशन युवराज एवं अमित ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लौंध लवर्स की टीम 30 में ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें मनीष कुमार ने 34 रतन ने 29 जबकि कुमारी रंजना ने 18 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए नारदीगंज लायंस के कप्तान मुस्कान वर्मा ने शानदार तीन विकेट जबकि आशीष एवं सत्यम ने दो-दो विकेट लिए। मुस्कान के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई।
