भय मुक्त होकर करे मतदान-अमित
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी जहानाबाद अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधि को लेकर जिले के निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार एवं अजीत कुमार आइकॉन (पीडब्ल्यूडी) के द्वारा 216 जहानाबाद विधान सभा अंतर्गत सदर प्रखंड के मांदे बीघा बूथ नंबर 138 एवं रसलपुर भीटीया बूथ नंबर 159 के मतदाताओं से मिलकर वोट प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूक किया । जिले के निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार ने मतदाताओं को मतदान प्रतिशत कम के बारे में जानकारी प्राप्त कर दोनों गांव के मतदाताओं से डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं से अपील किया कि आप अपने मनपसंद एवं जो आपके सुख-दुख में साथ दे जो आपका विकास का काम करें यह सब सोच समझ कर आप अपना मत जरूर दें ,क्योंकि आपकी वोट ही सबसे बड़े ताकत है। इस अवसर को आप ना गवाए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से भय मुक्त होकर आप अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के लोगों से भी डोर टू डोर अभियान चला कर जिला आइकॉन अमित ने अपील किया कि आप अपना मत का प्रयोग स्वतंत्र एवं भय मुक्त होकर अपना मतदान 1 जून को अवश्य करें साथ ही साथ उन्होंने कहा कि एक अच्छे नेतृत्व करता के लिए मतदान जरूरी है पीडब्ल्यूडी आइकॉन अजीत कुमार ने दिव्यांग मतदाताओं एवं ग्रामीणों से अपील किया कि 1 जून को अपना मतदान अवश्य दें एवं लोकतंत्र के हिस्सा बने इस जागरूकता अभियान में बीएलओ सहित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के पंचायत पर्यवेक्षक एवं ग्रामीण युवा उपस्थित रहे।