
- 213 लोगों की हुई है गिरफ्तारी
शिवहर, प्रतिनिधि ।
बिहार विधानसभा आम चुनाव , आदर्श आचार संहिता के बाद शिवहर जिला पुलिस लगातार सघन छापेमारी, गस्त, वाहन जांच, फ्लैग मार्च एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद अब तक एफएसटी द्वारा 88 लाख 74 हजार 599 रूपए जप्त किया गया है। जबकि बीएनएनएस कि धारा 126, 129 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है 126 में 3800 प्रस्ताव के विरुद्ध 1939 बंध पत्र प्राप्त हुआ है शेष के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है। वहीं अलग-अलग कांडों में 213 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थ 922 लीटर जब्ती की गई है जबकि 3.415 किलोग्राम गांजा की भी जपती की गई है। 134 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया है। गर्ल लाइसेंसी हथियार कारतूस जप्त किया गया है। कहा कि ज़िले में लाइसेंसी हथियार 832 हैं । जिसमें 452 हथियार जमा किए गए हैं 112 के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। वहीं 37 के विरुद्ध रदद्दीकरण किया गया है। उन्होंने बताया है कि आदर्श आचार संहिता के तहत चार कांड दर्ज किए गए हैं।
बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत सीसीए- 3 के तहत 45 प्रस्ताव में 30 का आदेश जिलाधिकारी के द्वारा प्राप्त हो गया है। कार्रवाई की जा रही है।
एसपी ने जिला वासियों से मतदान के दिन भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।इसके लिए पुलिस प्रशासन कई टीम गठित किया है। भय मुक्तहोकर मतदान करने की अपील की है।
