रामनवमी, छठ तथा ईद पर्व को लेकर शकूराबाद थाना परिसर में हुआ शा॑ती समिति की बैठक।

Breaking news बिहार

बिना आदेश के जूलुस निकालने पर होगी कार्रवाई –मोहन प्रसाद

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी – पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी छठ पर्व, रामनवमी तथा ईद पर्व को लेकर शकूराबाद थाना परिसर में शा॑ती समिति की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों समाजिक कार्यकर्ताओं तथा बुद्धिजीवी लोगों से अपील किया कि मुस्लिम भाईयों का महत्वपूर्ण पर्व ईद, तथा हिन्दू समाज के लोगों के लिए धार्मिक पर्व छठ तथा रामनवमी पर आपसी भाईचारा कायम रखने तथा शा॑तीपूर्ण ढ॑ग से सम्पन्न कराने का दायित्व आप सभी को है। पुलिस प्रशासन आप लोगों को सहायता हेतु सदैव तत्पर है। पुलिस शकूराबाद थाना क्षेत्र में गस्ती तथा जहां कही भी आवश्यकता है वहां पर हमेशा मुस्तैदी के साथ आपके साथ रहेगा। वही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, वैसे में आदर्श आचार संहिता भी लागू हैं। यदि कोई भी इसका उल॑घन करने का प्रयास करेंगे, उनके बिरुध कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कही भी रामनवमी को लेकर जूलुस निकालने के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी से आदेश अति आवश्यक है। वही उन्होंने कहा कि यदि कोई भी बिना आदेश के जूलुस निकालते हैं उनपर कारवाई किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप लोग आपसी भाईचारा कायम रखते हुए शा॑ती पूर्ण ढंग से पर्व को मनाए, पुलिस प्रशासन आपके साथ है। वही बैठक में अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, मुखिया नवीन कुमार, सुबेलाल यादव,न॑दकिशोर दास, मुखिया प्रतिनिधि रामलगन ठाकुर, सरपंच प्रियरंजन कुमार,नोआवाॅ सरपंच प्रतिनिधि, समाजसेवी सुनील कुमार, सहित दर्जनों लोग एवं थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।