
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के मंगलवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार संभालने के बाद देशभर में बधाइयों का सिलसिला जारी है।
इसी कड़ी में भारत के चर्चित इंटरनेशनल लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने नितिन नबीन को नए पद पर नियुक्ति की खुशी में 3 घंटों के कठिन परिश्रम के बाद केवल 3 सेमी लंबे पीपल के हरे पत्तों पर उनकी शानदार तस्वीर बनाकर रचनात्मक अंदाज में बधाई पेश की है। इस अनोखे कला रूप ने सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोरी है।
इंटरनेशनल लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने करीब 3 घंटे की कड़ी मेहनत से मात्र 3 सेंटीमीटर आकार के पीपल के पत्ते पर यह कलाकृति तैयार की है। यह बारीक और दुर्लभ कला लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
मधुरेंद्र कुमार की यह अनूठी कलाकृति सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग उनकी कला की जमकर सराहना कर रहे हैं।
