जहानाबाद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर र॑गोली के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरूक।

Breaking news बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा जिले अंतर्गत 217 घोषी विधानसभा क्षेत्र के काको प्रखंड में जीविका दीदीओ द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रंगोली प्रतियोगिता, शपथ ग्रहण समारोह एवं डोर टू डोर अभियान चलाया गया।

बी.पी.एम, जीविका, काको ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र के क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों संचालित किया जा रहा है। साथ ही मतदाता से अपील किया जा रहा है कि आप 36 जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र हेतु दिनांक 01 जून, 2024 को मतदान में भाग ले और बहार में रह रहे मतदाताओ को मतदान दिवस के अवसर पर अपने घर बुला कर अथवा सेवा मतदाता के पोर्टल पर आवेदन कर मतदान करायें। लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर पूरे उत्साह के साथ भाग लेने का अपील किया गया है।