जहानाबाद जिला पदाधिकारी लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारीयों के साथ किया बैठक, दिया निर्देश।

Breaking news बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष मंे लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के सफल आयोजन हेतु सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में नोडल पदाधिकारी, कार्मिक प्रबंधन कोषांग को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण कोषांग से समन्वय स्थापित कर सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को ससमय प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करेंगे। कार्मिक एवं ई.वी.एम./वी.वी.पैट प्रशिक्षण कोषांग को कर्मियों को ई.वी.एम. संचालन, चुनाव का संचालन, आदर्श आचार संहिता तथा समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोज से प्राप्त दिशा-निर्देशों के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया जाए। नोडल पदाधिकारी, सामग्री कोषांग को निर्देश दिया गया कि सामग्री को चेक लिस्ट के अनुसार जाँच कर विधान सभावार, मतदानकेन्द्र वार तैयार कर नियत तिथि को ससमय मतदान दलों को उपलब्ध करायेंगे। साथ हीं सभी मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ आवश्यक जीवन रक्षका दवा एवं ओ.आर.एस. उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। साथ हीं मतदान समाप्ति के पश्चतार मतदान दलों द्वारा वापस की गई मतदान सामग्रियों को प्राप्त करने हेतु कर्मियों को प्रशिक्षत कर तैयार करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नोडल पदाधिकारी, वाहन प्रबंधन कोषांग को निर्देश दिया गया कि जहानाबाद जिला अंतर्गत तीनों विधान सभा क्षेत्रों हेतु बने डिस्पैच सेन्टरों पर वाहनों के ठहराव सुनिश्चित करने हेतु डिस्पैच सेन्टर पर बैरिकेंटिंग करा ले। साथ हीं कंटेनर वाले वाहनों में जी.पी.एस. युक्त वाहनों का अधिग्रहित करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में नोडल पदाधिकारी, आई.टी./कम्प्यूटर प्रबंधन कोषांग को निर्देश दिया गया कि आयोग एवं जिला के वेबसाईटों पर आवश्यक आंकड़ों/तथ्यों को अपलोड करेंगे। साथ हीं एकल खिडकी पर आने वाले जहानाबाद जिले के तीनों निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी के साथ-साथ अरवल, कुर्था एवं अतरी के भी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी को जोड़ा जाए, ताकि राजनीतिक दल के सदस्य/अभ्यर्थी एकल खिड़की कोषांग के प्रभारी को आवेदन न्यूनतम 48 घंटे में पूर्व उपलब्ध करायेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आई.टी. मैनेजर को निर्देश दिया कि जिले के वेबसाईट पर निर्वाचन हेल्प लाईन नंबर 1950 के साथ-साथ लेखा व्यय अनुश्रवण कोषांग को दूरभाष संख्या 06114 – 223288 का भी प्रचारित करेंगे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वरा नोडल पदाधिकारी, ए.एम.एफ. द्वारा 26 अप्रैल तक सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मतदान दिवस में मतदाताओं के सुविधा हेतु कुर्सी की व्यवस्था भी करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग अंतर्गत विडियों सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूईंग टीम, फलाईग स्क्वाॅयड एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम को नामांकण अथवा प्रत्यासी के रैली, सभा, संगोष्ठि के आये विडियों को तुरंत देखते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अन्य सभी कोषांगों को अपने-अपने कोषांग के कार्यो को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।