
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद-औरंगाबाद-अरवल-बिहटा रेल लाइन के लिए इस वर्ष के अंतरिम बजट में केंद्र सरकार ने 376 करोड़ रुपये मंजूर।
पहली बार रेल से सीधे जुड़ेगा अरवल जिला जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी औरंगाबाद-अरवल-बिहटा रेल लाइन के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने सांसद में भी इस रेल खंड के जल्द से जल्द निर्माण के लिए आग्रह किया था और दर्जनो बार रेल मंत्री वी रेलवे बोर्ड अधिकारियो से मिलते रहे हैं और परिणामस्वरूप 118 किलोमीटर लंबे औरंगाबाद-अरवल-बिहटा रेल लाइन के लिए इस वर्ष के अंतरिम बजट में केंद्र सरकार ने 376 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं । ज्ञात हो कि औरंगाबाद-अरवल-बिहटा रेल परियोजना का शिलान्यास 2007 में हुआ था। तब इस परियोजना की प्राक्कलित राशि 326 करोड़ रुपये थी जो सत्रह साल में बढ़ कर 4000 करोड़ हो गई है। इस प्रस्तावित रूट पर 14 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे और अरवल, जहानाबाद सहित कई जिलों के लगभग एक करोड़ यात्री लाभान्वित होंगे। विक्रम, दुल्हिन बाजार, पालीगंज, बारा, अरवल, खभैंणी, मेहंदिया कलेर, शमशेर नगर, दाउदनगर, ओबरा और भ्रथौली में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। वर्ष 2007 से अब तक कभी 2 करोड़ तो कभी 25 करोड़ (अंतरिम बजट 2019) तो कभी 87 करोड़ (बजट 2023) रुपये मिले परंतु पहली बार 376 करोड़ रुपये मिले हैं जिससे यह परियोजना जरूर आरंभ हो जायेगा और भूमि अधिग्रहण के बाद रेल लाइन बिछाने का काम शुरू होगा। अरवल जिले के रेल लाइन से जुड़ जाने के बाद जिले और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विकास हो पाएगा।