
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वन विभाग के एस आई विनोद कुमार व उनकी टीम ने किया। प्रधानाचार्या निशा सैनी ने शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा स्कूल के छात्र छात्राओं ने रन फोर यूनिटी के लिए मानव श्रंखला व रैली में हिस्सा लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समाज को एकता का संदेश दिया। कक्षा 9 के राघव सैनी, जिज्ञासा व कक्षा एक से इलमा, कक्षा 5 से तजकिरा ने भाषण प्रस्तुत कर धमाल मचाया। इस दौरान राम भारद्वाज, भरत, शिक्षिकाएं अनिता, सविता, लीना, इंदु,मोनिका, ललिता, प्रवेश,नूपुर, शालू, अलका आदि का सहयोग रहा।

