जीविका दीदियों ने रंगोली, शपथ व प्रभात फेरी के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

Breaking news News बिहार




शिवहर , प्रतिनिधि।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शिवहर ज़िले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत विभिन्न ग्राम संगठनों (वी.ओ.) की दीदियों ने एकजुट होकर रंगोली प्रतियोगिता, मतदाता शपथ ग्रहण एवं प्रभात फेरी जैसी गतिविधियों का आयोजन किया। दीदियों ने रंग-बिरंगी रंगोलियों के माध्यम से मतदान के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया तथा प्रभात फेरी निकाल कर गांवों की गलियों में “पहले मतदान, फिर जलपान” और “लोकतंत्र का मान, करें मतदान” जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर जीविका दीदियों ने सामूहिक रूप से मतदाता शपथ भी ली और आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
प्रखंड परियोजना प्रबंधकों एवं सामुदायिक समन्वयकों ने भी इन कार्यक्रमों में भाग लेकर दीदियों का उत्साहवर्धन किया।
शिवहर जिला परियोजना प्रबंधन इकाई, बिहार ग्रामीण आजीविका मिशन (जीविका) द्वारा यह अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चलाया जा रहा है ताकि प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा सके।
मौके पर बड़ी संख्या में जीविका दीदियां एवं कैडर मौजूद थे।