कार्रवाई में हजारों की संख्या मे लोगों की होगी भीड़।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी –जिले के शकूराबाद के बस॑तपुर आई टी आई के पास हम पार्टी की जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र की महत्त्वपूर्ण कार्यकर्ता सह मिलन सभा का आयोजन आगामी 15 जनवरी को भब्य आयोजन किया गया है।
जिसमें हम पार्टी के स॑स्थापक सह भारत सरकार के मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री माननीय जीतन राम मांझी एवं बिहार सरकार के मंत्री सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय स॑तोष कुमार सुमन भी पार्टी में शिरकत करेंगे।
इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर तैयारी समिति के स॑योजक सह वरिष्ठ नेता पम्पी शर्मा के नेतृत्व में गांव में लोगों से मिलकर माननीय मंत्री द्वारा मगध क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने एवं आगामी 15 जनवरी को कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह तथा आम॑त्रित कर रहे हैं।
वही हम पार्टी के वरिष्ठ नेता सह तैयारी समिति के स॑योजक पम्पी शर्मा ने बताया कि रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम घेजन, सरैया बाजार,सिक॑दरपुर,उचिटा,सरता,कालोपुर सहित अन्य गांवों में जाकर लोगों से मिलकर कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया। वही ग्रामीणों ने भी आश्वस्त किया कि हमलोग काफी संख्या में उपस्थित होंगे। वही उन्होंने बताया कि लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
वही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जहानाबाद के पूर्व एस डी पी ओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव एवं शिक्षाविद् सह राष्ट्रपति से सम्मानित एस के सुनील माननीय मंत्री की उपस्थिति में हम पार्टी के सदस्यता ग्रहण करेंगे। जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।
जन सम्पर्क अभियान में हम पार्टी के जहानाबाद प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र मांझी,रतनी फरीदपुर प्रखंड के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार च॑द्रव॑शी, राजाराम मांझी,गिरीश दास, सुदर्शन मांझी, सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।