
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -भारत के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी भाव भीनी श्रद्धांजलि दी है ।पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि वह देश के दस वर्ष प्रधान मंत्री व नरसिम्हा राव के सरकार में पांच साल वित्त मंत्री रहे, जब वह वित्त मंत्री बने थे तो देश अर्थिक संकट से जूझ रहा था उस समय डॉ मनमोहन सिंह अपनी आर्थिक नीति से देश को वित्तीय संकट से उबारने का काम किए थे। वह भारत के रिज़र्व बैंक के गवर्नर के रूप मे भी देश को सेवा दिए थे। वह संयुक्तराष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन के सलाहकार रहे, वह जनेवा साउथ कमिशन के सचिव रहे, वह भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में भी रहे है उसके बाद वित्त मंत्रालय में अर्थिक सलाहकार के रूप में देश को सेवा दी है वह योजना आयोग के उपाध्यक्ष, पूर्व प्रधान मंत्रियों के अर्थिक सलाहकार और विश्व विद्यालय के अनुदान आयोग के अध्यक्ष भी रहे थे ऐसे महान विभूति के भाव भीनी श्रद्धांजलि भाजपा नेता बेन्कटेश शर्मा, करपी मंडल अध्यक्ष दक्षिण अखिलेश पासवान, करपी मंडल अध्यक्ष उतरी भरत यादव, संजीत सिंह, रमेश पांडे, मुकुल पटेल, माधव शरण कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा, बागेश्वर सिंह, कमलेश मिस्त्री, उमेश खत्री, शंकर दयाल खत्री, सरदार राम सिंह, सरदार राणविजय शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने भाव भीनी श्रद्धांजलि दी।