चंपारण की खबर::चाइल्ड फ्रेंडली लीगल एड सर्विसेज फॉर चिल्ड्रेन इकाई का होगा गठन

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / दिनेश कुमार । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में प्रत्येक जिला में चाइल्ड फ्रेंडली लीगल एड सर्विसेज फॉर चिल्ड्रेन इकाई का होगा गठन होगा। इसके लिए शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सभागार में पैनल अधिवक्ताओं व पारा लीगल वोलेंटियर की अलग अलग बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह चतुर्थ अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज तिवारी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए चीफ एलएडीसी उमेंद्र कुमार वर्मा ने चाइल्ड फ्रेंडली लीगल एड सर्विसेज फॉर चिल्ड्रेन योजना 2024 के संदर्भ में आवाश्यक जानकारी दी । वहीं प्राधिकार के प्रभारी सचिव ने बताया कि जिला स्तर पर चाइल्ड फ्रेंडली लीगल एड सर्विसेज फॉर चिल्ड्रेन इकाई का गठन किया जाएगा। जिसमें आठ पैनल अधिवक्ता, दस पारा लीगल वोलेंटियर एवम एक डिप्टी एलएडीसी की कमिटी होगी। वहीं अनुमंडल स्तर पर कमिटी में एक पैनल अधिवक्ता एवम दो पर लीगल वोलेंटियर होगें। मौके पर पैनल अधिवक्ता एवम पारा लीगल वोलेंटियर उपस्थित थे।