गोष्ठी में कुंवर विजय चौधरी को समाजिक क्षेत्र में तथा चितरंजन चैनपुरा कला क्षेत्र के लिए सम्मानित किये गये।
इस अवसर पर युवा शायर निशांत के 22 वां जन्मदिन के अवसर पर उनका जन्मदिन भी मनाया गया, लोगो ने उन्हे जन्मदिन कि दी शुभकामना ।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -पाक्षिक काव्य गोष्ठी में याद किये गये समाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कपिल दास जी ग्राम धराऊत तथा महाकवि राजेंद्र श्रृतिन्ज्ञात हो कि जहानाबाद जिला समाहरणालय के कार्यालय के अधीक्षक रहे स्व कपिल दास जिले के अनुसूचित जाति / जन जाति कर्मचारी संघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे साथ ही समाजिक कार्य में सक्रिय रहे । इनका निधन 1 दिसम्बर 2019 हो गया ।
उसी तरह महाकवि स्व राजेंद्र श्रृतिन्द जी गौतम बुद्ध उच्च तथा मुरलीधर में शिक्षण कार्य के साथ कई किताब का लेखन किया । हम - सफर नाम का एक पत्रिका का प्रकाशन करते थे ।इनका निधन 6 दिसम्बर 2015 को गया था ।
नागरिक विकास मंच के बैनर पर आयोजित जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी कि अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष शिक्षाविद डा एस के सुनील ने किया । जबकि संचालन मंच के सचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर मंच के कोषाध्यक्ष रामजीवन पासवान ,अनुसूचित जाति /जन जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डा अरविंद चौधरी ने अपने विचार व्यक्त किया ।इन लोगो ने दोनो के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया ।
इस अवसर पर समाजिक कार्य के लिए कपिल दास अवार्ड से कुंवर विजय चौधरी तथा कवि चितरंजन चैनपुरा को अंग वस्त्र , प्रशस्ति -पत्र, स्मृति चिन्ह तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर वरिष्ठ शायर सागर आनंद तथा सुधाकर राजेंद्र , डा रविशंकर शर्मा ,रूबी शर्मा , नंदन मिश्रा , विश्व जीत अलबेला , युवा कवि अमृतेश मिश्रा, युवा शायर निशांत महेश कुमार मधुकर ने अपने -अपने कविता के माध्यम से दो जहानाबाद विभूति को श्रद्धांजलि दिया तथा दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर युवा शायर निशांत के 22 वें जन्मदिन के अवसर पर सभी कवियों तथा शायरों ने केक काट कर जन्मदिन का शुभकामना दी ।