जहानाबाद में के॑द्रिय म॑त्री बनने पर पहली बार पहुंचे जीतन राम मांझी।

Breaking news News बिहार


बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास करेंगे -मा॑झी

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – केंद्र सरकार में म॑त्री बनने के उपरांत जिले में पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पहुंचने पर जगह-जगह लोगों ने भब्य स्वागत किया। वही केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना संभव नहीं है। वे रविवार को यहां सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कही। उन्होने विशेष राज्य के दर्जे के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि नीति आयोग ने शुरू में ही स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है। उन्होने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि विशेष राज्य का दर्जा भले ही संभव नहीं हो लेकिन केन्द्र बिहार को विशेष मदद करने के लिए सदैव तत्पर है।
मांझी ने कहा कि वे अपने मंत्रालय से बिहार में छोटे व मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर जरूरी व संभव उपाय करेंगे। उद्योग धंधों के विकास करके रोजगार सृजन को व्यापक पैमाने पर बढ़ावा देना उनकी सरकार व मंत्रालय का लक्ष्य है। उन्होने कहा कि वे छोटे व मध्यम दर्जे के उद्यमियों की मदद कि लिए बिहार में भारी पैमाने पर कलस्ट व टेक्निकल सेंटर की स्थापना करेंगे, जहां से एक साथ कई उद्यमियों को कच्चे माल से लेकर पैकेजिंग व मार्केटिंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इससे उद्यमियों की लागत कम होगी और उन्हें विकास करने में काफी सहुलियत होगी। जब उद्यम बढ़ेंगे तो जाहिर तौर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होने स्पष्ट कहा कि हर हाल में बिहार से मजदूरों का पलायन न हो प्रयास होगा ।बिहार में उधोग का जाल बिछाया जायेगा।
इस अवसर पर हम पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा , हम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा वीरेन्द्र कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुनु शर्मा ,राष्ट्रीय सचिव पम्प शर्मा सहित जहानाबाद जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे ।