सहारनपुर/उप्र तल्हेड़ी क्षेत्र में तेंदुआ दिखने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।



तल्हेडी बुजुर्ग। तल्हेड़ी क्षेत्र के गांव मनोहरपुर में तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है पुलिस और वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मौआईना किया। क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के ग्राम प्रधान बाबूराम द्वारा बताया गया कि रविवार सुबह के समय ओमवती, रेखा ,सुनीता ,मनीषा आदि महिलाएं गांव के निकट बनी सरकारी ट्यूबवेल के पास घास काट रही थी। तभी अचानक उन्हें एक तेंदूए दिखाई दिया जिसे देखकर वह घबरा गई और घास वहीं छोड़कर गांव में आ गई। गांव के निकट तेंदूए के मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द इस तेंदूए को पकड़ा जाए अन्यथा गांव में बड़ी घटना घटित हो सकती है।सूचना मिलते ही तल्हेडी चौकी प्रभारी अजय कसाना पुलिस टीम के साथ जंगल मे जांच करने के लिए पहुंचे तो वहां तेंदुए के पैरों के निशान दिखाई पड़े। जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी और जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए कहा है। जानकारी मिलते ही नागल वन विभाग से वन रक्षक सूरज व संजू मौके पर पहुंचे जिन्होंने गन्ने के खेतों व आसपास के क्षेत्र में गहनता से छानबीन की लेकिन तेंदुए का कही पता नहीं चल सका।वन कर्मियों का कहना है कि वह किसी दूसरे स्थान पर जा चुका है लेकिन सभी ग्रामवासी सचेत रहें।