आवश्यक निर्देश दिए साथ ही गायों को केले खिलाकर गौ सेवा की।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रविवार को जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र गाँव नन्दपुर में स्थित अस्थायी गौशाला में पहुंचे और वहाँ गौवंश के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौवंश को चारे की कमी न हो इसके लिए उन्होंने नेपियर घास के उत्पादन को बढ़ावा देने की सलाह दी। उन्होंने किसानों से भी अधिक से अधिक नेपियर घास के उत्पादन करने की अपील की। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी गौशालाओं में भूसा, हरा चारा, छाया एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस दौरान एसडीएम सुरेंद्र कुमार ,तहसीलदार राधेश्याम शर्मा सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।